Monday, September 15, 2008

कोई राज को नाथो!

महाराष्ट्र में भाषा और क्षेत्रीयता के नाम पर हो रही बदमाशी के आगे आम आदमी की तो औकात ही क्या सरकार ने भी घुटने टेक दिए हैं। मराठी अस्मिता की दुकान खोलकर बैठे राज की भावना किसी के मुंह खोलने भर से ही आहत हो जाती हैं। इसे अमिताभ की मजबूरी कहें या समझदारी लेकिन फिलवक्त माफीनामे में ही भलाई है। बुद्धिजीवी घराने के मशहूर वारिस जानते हैं कि लुच्च बड़े परमेश्वर से। हैरत तो इस बात की है कि महाराष्ट्र सरकार भी राज की चिरौरी में लगी है और इस मुद्दे पर मुंह खोलने से कतरा रही है। इसकी वजह राजनीतिक मजबूरी ही कही जा सकती है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस, बाल ठाकरे के सामने सूबे में बौने नजर आते हैं। ऐसे में राज का मराठी हित में विषवमन दोनों पार्टियों को अपने हित में नजर आ रहा है। सोच है कि, बाल ठाकरे का जनाधार अगर दो हिस्सों में बंट जाए तो इनका वोट फीसदी खुद ही बढ़ जाएगा। लेकिन इतिहास से कांग्रेस ने सबक नहीं लिए। इसके पहले बाल ठाकरे को साम्यवादियों और समाजवादियों के खिलाफ इसी तरह उतारा गया था। सोच यही थी, लेकिन अंजाम सोच से इतर। बाल ठाकरे ऐसे उभरे कि कांग्रेस और उसकी पुछल्ला पार्टी सेना की पुछल्ला भर बनकर रह गईं। हालात वही हैं और महाराष्ट्र सरकार को इस बाबत पहल करनी होगी। आंखे मूंदने से काम नहीं चलेगा, सूबे में रह रहे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की बनती है।
नैतिकता के नाम पर सीत्कार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब नहीं दिखते। अभी अगर कोई आतंकवादी मुठभेड़ में मारा जाए तो सारे मानवाधिकारवादी भेड़ों की तरह मिमियाने लगेंगे। इस घर में पल रहे आतंकवादी के खिलाफ बोलने में लगता है गले में बर्फ जम गई। कहां हैं जनहित याचिका दायर करके शोहरत बटोरने वाले? क्या राज के खिलाफ मुकदमे नहीं बनते। बनते हैं
देशद्रोह
राष्ट्रभाषा का अपमान
लोकप्रशांति भंग करना
सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा
महाराष्ट्र में जान-माल का नुकसान
ऐसे ही और भी मुकदमे उसके खिलाफ बनते हैं, पर कोई पहल तो करे। सरकार की तरह सब आंखें खोल कर तमाशा तो देख रहे हैं लेकिन पहल करने के नाम पर सब अंधे। अगर सरकार ऐसे ही चुप ही तो राज की तोप के मुहाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चढ़ सकते हैं। चलो हम भी देखें क्या होगा?कैसे होगा?

6 comments:

Udan Tashtari said...

न्यूसेन्स वेल्यू क्रियेट कर रहे हैं अपनी वो.बस्स!!!

Unknown said...

अति सुंदर रचना....मुधुकर भाई को अनुपम मिश्रा की तरफ से बधाई...एक सच्चा पत्रकार सलाम करता है तुम्हारी रचना को

Unknown said...

यूं अंबर को न निहारो
इरादे नेक नहीं लगते
लगता दूसरी दुनिया
में वो पत्थर फेंकना चाहते हो
जिससे वहां बैठे लोग जाग जाऐं
मुगालता में मत रहना भाई
अगर
तुम पत्थर फेंको
और वो दोबारा तुम्हारी ओर ही
कोई उसे उछाल दे
क्योंकि ये वो दुनिया है
जहां न्यूटन के नियम को लोग
बड़ी जल्दी लागू कर देते हैं.....क्यों मेरे भाई

अनवारुल हसन [AIR - FM RAINBOW 100.7 Lko] said...

AAP PAR SALAM HO MADHUKAR BHAI,
AAPNE SACH BOLNE KI HIMMAT DIKHAI.

LAGTA HAI ES DAUR KI GALTIYON KO THEEK KARNE KE LIYE EK POSITIVE AATANKWAD KI ZAROORAT HAI...AANE WAALI NASLE BAAD MEIN UNHEIN KRANTIKAARI KEH KAR PUKAARENGI.

ANWARUL HASAN
RJ- FM Rainbow 100.7 Lucknow
DIRECTOE-Voice Production

Tara Chandra Kandpal said...

Righteously Said, I agree with you and completely I do. States were created in order to run this wide country appropriately not independently. What if tomorrow, Some prominent personalities from West Bengal, Orissa, UttraKhand, Bihar, Punjab, Himachal Pradesh or Rajasthan will also start dishing out the same venom in their states, wouldn't that day would be a day when all the democratic rights would come in between serving there sole purpose for which they were created or copied from or at least taken as example from constitution of other countries..(Unighted Kingdom to be precise)

Horse Power is a unit to measure the power generated by a man made engine but isn't the real horse tethered to a rein in reality. So is the nature of Mankind, that if someone gets some kind of adulation or in this scenario blind support from certain factions of people which in reality is to earn something in return, he or she whosoever is garlanded with all this looses a part of their mind and starts projecting themselves as the sole caretaker of that particular community. Which in turn gives birth to a person who grows within themselves a dictator. Hitler is a well known and bitterly remembered part of history..

Let's all stop this and show this one man who thinks he has conquered it all, that at last he would be nothing but a pervert mind who might commit suicide as the cited example has done...

Let the community rise on its own and tell this to this guy named, "RAJ Thakre" that he is nothing but a part of community and the community does not needs such venom from him, yes he may be a contributor towards the well being of the community but in some other way...

He has a great mind, he can think of such ways or if needs any help, he can contact us anytime...

अनवारुल हसन [AIR - FM RAINBOW 100.7 Lko] said...

MADHUKAR BHAI,
NAMASKAAR
AAPKI BAAT SE MAIN SEHMAT HOON AATANKWAD KISI SAMASYA KA SAMADHAAN NAHI, SHAYAD ATI UTSAAH MEIN MAINE GALAT COMMENT DIYA, ES KE LIYE MAIN SHARMINDA HOON, KRIPYA CHAMA KAREIN.MARGDARSHAN KE LIYE SHUKRIYA.SEHYOG BANAYE RAKHEIN.